हिंदी विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस कार्यक्रम एवं राजभाषा पखवाड़े का शुभारम्भ गुरुवार को
वर्धा, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी दिवस के अवसर पर गुरुवार, 14 सितंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे गालिब सभागार में हिंदी दिवस कार्यक्रम एवं राजभाषा पखवाड़े का शुभारम्भ किया जा रहा है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. लेल्ला कारूण्यकरा की अध्यक्षता में ‘भारतीय भाषाओं से सशक्त होती हिंदी’ विषय पर परिसंवाद का आयोजन किया गया है। स्वागत एवं प्रास्ताविक वक्तव्य अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृष्ण कुमार सिंह करेंगे। कार्यक्रम संचालन साहित्य विद्यापीठ के डॉ. उमेश कुमार सिंह करेंगे तथा साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अवधेश कुमार शुक्ल धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
कार्यक्रम में सभी शिक्षकों, शोधार्थियों और कर्मचारियों को उपस्थित रहने का आह्वान अनुवाद एवं निवर्चन विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृष्ण कुमार सिंह एवं साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अवधेश कुमार शुक्ल ने किया है।