श्रीवास समाज के संभागीय सचिव चंद्रमणि का जन्मदिन समर्थकों ने धूमधाम से मनाया

बिलासपुर. श्रीवास समाज के संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास का जन्मदिन 12 सितंबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही कई मंदिरों में सपरिवार दर्शन उपरांत शाम को श्रीवास भवन मंगला चौक बिलासपुर में समाज के हर वर्ग के लोगों ने स्वागत कर केक काटा। सुबह से ही परिवार के साथ मेंहदी स्थित बजरंग बली के दर्शन पश्चात मल्हार में प्रसिद्ध डीडीनेश्वरी माता के मंदिर जाकर पूजा अर्चना अपने घर परिवार एवम श्रीवास समाज की सुख शांति कामना की गई। शाम के वक्त सेन मार्ग मगला चौक स्थित श्रीवास भवन में सभी पदाधिकारीयों संभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास , कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास जी, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास , संरक्षक संतोष श्रीवास जी, सर्व सेन नाइ समाज के युवा अध्यक्ष नवीन श्रीवास , उपाध्यक्ष विनय श्रीवास, जिला अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास  शहर अध्यक्ष आशीष श्रीवास शहर अध्यक्ष शुभम श्रीवास सगठन सचिव सन्नी शुभम श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, दीपक श्रीवास,अनिल श्रीवास,राजेंद्र श्रीवास, अनुराग श्रीवास, अर्पित श्रीवास, तनीष श्रीवास, पंकज श्रीवास ,निखिल श्रीवास, सोनू श्रीवास, रमेश श्रीवास, संजू श्रीवास, विकाश श्रीवास, जग्गू मामा सभी समाज के वरिष्ठ जन युवा साथी उपस्थित थे सभी ने शाल, श्रीफल, माला, केक काटकर बधाई, आशीर्वाद और शुभकामनायें दी l


इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष ने उद्बोधन में कहा की समाज में नए नए कार्य हो रहे है। जिसमे मेरे सभी पदाधिकारियों का विशेष योगदान है। कोषाध्यक्ष ने कहा की शुरुआत से ही बेलसरी परिवार का शुरू से ही योगदान रहा है। आज इस परिवार से दो व्यक्ति को समाज ने विश्वास जता कर आशिर्वाद दिया है। समाज को नई दिशा देने प्रयास किया जायेगा।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों ने संबोधित करते हुए सचिव को आशिर्वाद दिया। अंत में सचिव ने सभी क़ो धन्यवाद देते हुये कहा की आप सभी का यही आशीर्वाद सदैव बना रहे। सभी एक जुटता दिखाते हुए सब के साथ चले सब का विकास हो समाज का विकास हो सब क़ो लेकर चलो एक भाईचारा का आह्वान किया। सर्व सेन नाइ समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नविन श्रीवास ने जानकारी दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!