September 15, 2023
हिन्दी दिवस अर्चना यूनी वर्ल्ड सिटी में किया गया वृक्षारोपण
बिलासपुर. 14 सितंबर को विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में अर्चना यूनी वर्ल्ड सिटी में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इसके तहत 2500 वृक्ष जिसमे कोना कार्पस, खजूर व चम्पा के वृक्ष शामिल हैं, लगाए गए।
इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ अवनीश त्रिपाठी थे।
इस अवसर पर जोन चेयर पर्सन लायन डॉ पी के शर्मा, माइक्रो चेयर पर्सन लायन डॉ केके श्रीवास्तव, क्लब अध्यक्ष लायन डॉ आर के यादव, सचिव लायन अनिता दीवान, लायन लव श्रीवास्तव, लायन उत्तम उपाध्याय, लायन सुखनंदन साहू के साथ स्वयं डॉ अवनीश त्रिपाठी उपस्थित थे।