September 16, 2023
स्वच्छता पर दे विशेष ध्यान,तालाब को जलकुंभी मुक्त करे : महापौर
बिलासपुर. नियमित सफाई न होने से जलकुंभी से तालाब प्रदूषित हो रहा था। जिससे आसपास रहने वाले लोग आए दिन मौसमी बीमारी से ग्रसित रहते थे। तालाब की सफाई और जलकुंभी मुक्त करने महापौर ने पहल की है। उन्होंने निगम अधिकारियों को तालाबों में फैली गंदगी साफ करने का निर्देश दिया है। मेयर ने वार्डवासियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
वार्ड क्रमांक 29 डीपूपारा तालाब की नियमित सफाई नहीं हो रही थी। जिसके कारण पूरे तालाब में जलकुंभी के पौधे उगे आए थे। वहीं गदंगी के कारण आसपास के लोग परेशान चल रहे थे। बारिश में स्थिति और भी गंभीर हो चुकी थी। लोग लगातार मौसमी बीमारी से ग्रसित हो रहे थे। इसकी सूचना महापौर श्री रामशरण यादव को मिली। उन्होंने सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निगम के अधिकारियों मशीन द्वारा जलकुंभी को हटाने आदेश दिया। गुरूवार को नगर निगम का अमला एक्वेटिक वीड हार्वेस्टर मशीन से तालाब की सफाई करने में जुट गया। सफाई का जायजा लेने महापौर रामशरण यादव डीपूपारा तालाब पहंुचे। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नियमित सफाई करने को कहा। साथ ही वार्डवासियों को बारिश में ऐतिहायत बरतने समझाईश दी। इस दौरान उन्होंने तालाब का निरीक्षण कर जर्जर हो चुके पचरी का पुनः निर्माण करने लोगों को आश्वस्त किया। तालाब की सफाई होने से लोगों ने राहत की सांस ली। वार्ड पार्षद शेख असलम ने बताया कि आने वाले समय में तालाब को और सुंदर और साफ किया जाएगा। इस अवसर पर सभापति शेख नजीरूद्दीन, निगम के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
धार्मिक आस्था का केन्द्र
डीपूपारा स्थित यह तालाब काफी पुराना है। जिसका उपयोग वार्ड के अधिकतर निवासी निस्तारी के लिए करते है। इसके अलावा सभी धार्मिक आयोजन, रीति-रिवाज, ज्वांरा विसर्जन में उक्त का तालाब का उपयोग किया जाता है।