September 17, 2023
मां से बिछड़कर धोखे से बस में सवार हुए बालक को कंडक्टर ने किया पुलिस के हवाले
बिलासपुर. बालक रुद्रांश महाराणा प्रताप चौक में धोखे से अपनी मां से अलग होकर बस में चढ़ गया था जिसकी सूचना बालक की माता द्वारा थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई इसी दौरान जो बस मालिक सोहेल शर्मा द्वारा थाना सिविल लाइन को सूचना दी गई की एक बालक उनके बस में है जिसके साथ उसके माता-पिता नहीं है .थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा थाना पाली में थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह के सहयोग से उक्त बालक को सुरक्षित बस से उतार कर वापस थाना सिविल लाइन लाया गया एवं उनके माता-पिता से संपर्क कर माता-पिता के सुपुत्र किया गया.