September 19, 2023
चाकू की नोंक पर लोगों को डराने- धमकाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. सीपत पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पंधी देवरी मोड़ आम जगह के पास एक व्यक्ति लोहे का बटन दार चाकू लेकर लहरा रहा हैं व आने जाने वाले को भयभीत कर डरा रहा हैं, टीम बनाकर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया मौके पर जितेंद्र यादव पिता भुजबल यादव उम्र 25 साल निवासी पंधी थाना सीपत जिला बिलासपुर का मिला जिसके पास से एक लोहे का बना कत्ता बटन दार चाकू मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर आरोपी के विरूध्द थाना सीपत में अपराध क्र. 571/23, धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया जाकर आरोपी को आज दिनॉक 19.09.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में रिमांण्ड पर पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि गोपाल खांडेकर आर चंद्रप्रकाश भारद्वाज का विशेष भुमिका रही ।