November 23, 2024

अवैध शराब बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के करोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था. चौकी प्रभारी मल्हार विष्णु यादव के नेतृत्व में टीम गठीत कर अवैध शराब बिक्री करने वालो की धड पकड हेतु मुखबिर तैनात किया गया था कि दिनांक 20.09.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि नेवारी मोड़ के पास गुलशन ऊर्फ सोहन कुर्रे पिता जगदीश कुर्रे उम्र 27 साल निवासी खपरी अवैध रूप शराब रखा है बिक्री कर रहा है,जिस पर चौकी मल्हार पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़कर 20 पौवा शराब 3.600 लीटर और बिक्री रकम 700 रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध धारा – 34(1)क, 34 ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

इसी तरह  ग्राम कोड़ापुरी निवासी डिगेश्वर साहू अपने कब्जे में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर सकरी पुलिस द्वारा दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया जहॉ आरोपी के कब्जे से 08 लीटर करीबन कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी डिगेश्वर साहू निवासी कोड़ापुरी के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 08 लीटर बरामद कर आरोपी को दिनांक 20.09.23 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुनियाभर के बच्चों पर कुपोषण का साया 
Next post कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर गांजा तस्कर को पकड़ा
error: Content is protected !!