September 24, 2023
छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ का एकदिवसीय सम्मेलन सम्पन्न
सेवानिवृत्त अभियंताओं को किया गया सम्मानित
बिलासपुर . छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ बिलासपुर द्वारा तिफरा स्थित कल्याण भवन में एकदिवसीय अभियंता सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम छ.स्टे.पॉ.डि.कं.लिमि. बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री ए.के. धर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्री धर ने सेवानिव्त्त अभियंताओं के सेवाओं को प्रदेश के विद्युत विकास के लिए महत्वपूर्ण निरूपित करते हुए उनकेे द्वारा विद्युत मंडल एवं कंपनी में किये गये योगदान की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अभियंताओं को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सी.एम.बाजपेयी, बी .एल.वर्मा, ए.के.लखेरा, जी.पी.सोनवानी, अमर चौधरी , सुरेश जांगड़े कार्यपालन अभियंता पी.आर.साहु, राजेश चौहान, गौतम केनार, जायसवाल, एच.के. चंद्रा, डी.के. विश्वकर्मा, श्री मिथिलेश दुबे, अंशु वर्ष्णेय, मुख्तार, एच.के.मंगेशकर, मकेश्वर साय, सी.एम.कुमार, यू.के.सोनवानी, एवं बडी संख्या में अभियंतागण उपस्थित रहे।