November 24, 2024

पेड़ लगाना हर नागरिक का कर्तव्य: महापौर

वृक्षारोपण कार्यक्रम में फलदार वृक्षों को किया रोपित

बिलासपुर. पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौध रोपण करना जरूरी है। पौध रोपण कर देना ही काफी नहीं है बल्कि उनकी पूर्ण सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हमें उठाना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने प्रयास करना चाहिए। उक्त बातें महापौर ने वार्ड क्रमांक 67 विद्या सागर नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।
बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में पर्यावरण को बचाए रखने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जोन क्रमांक-8 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 67 विद्या सागर नगर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर श्री रामशरण यादव ने पौध रोपण किया। महापौर ने कहा कि बिलासपुर नगर निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष निगम क्षेत्र में पौधरोपण कराया जाता है। निगम अपने मूलभूत दायित्वों के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवनदाता है उनके द्वारा हमें प्राणवायु आक्सीजन मिलती है। पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जितने ज्यादा वृक्ष एवं जंगल होंगे उतना ही हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री मनीष गढ़ेवाल, जोन कमिश्नर श्री प्रवीण शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजकुमार पटेल सहित राजकुमारी यादव, श्री विशाल सोनवानी, श्री प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 67 विद्या सागर नगर के आईटीआई गेट कोनी, रोजगार कार्यालय के सामने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्री रामशरण यादव ने पौधरोपण किया। इसके अलावा जोन क्रमांक-8 के अधिकारी, कर्मचारी सहित वार्डवासियों ने वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान अतिथियों ने शीशम, नीम, पीपल, आम सहित अन्य फलदार पौधे रोपित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अनंत चतुर्दशी पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं
Next post यात्रिओं की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा  ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का प्रावधान
error: Content is protected !!