January 1, 2020
रखरखाव होने के कारण गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित
बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 30 जनवरी, 2020 (जनवरी माह में)तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियांः-
1. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
2. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
3. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।
4. दिनांक 11 एवं 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी।
5. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :-
6. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
7. दिनांक 11 एवं 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
बीच में नियत्रित होने वाली गाडियांः-
8. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी।
9. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी।
देरी से छूटने वाली गाडियांः-
1. दिनांक 03, 17 एवं 31 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस को 02.15 घंटे देरी रवाना होगी।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियांः-
1. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
2. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
3. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।
4. दिनांक 11 एवं 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी।
5. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :-
6. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
7. दिनांक 11 एवं 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
बीच में नियत्रित होने वाली गाडियांः-
8. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी।
9. दिनांक 10 एवं 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी।
देरी से छूटने वाली गाडियांः-
1. दिनांक 03, 17 एवं 31 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस को 02.15 घंटे देरी रवाना होगी।
4 फेरे के लिए हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज के मध्य साप्ताहिक स्पेशल गाडी की सुविधा : यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 01661/01662 हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज के मध्य साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। यह गाडी 07 जनवरी 2020 से 29 जनवरी 2020 के दौरान 04-04 फेरे के लिये चलाई जा रही है। गाडी संख्या 01661 हबीबगंज-पुरी, हबीबगंज से प्रत्येक मंगलवार को तथा गाडी संख्या 01662 पुरी-हबीबगंज, पुरी से प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी। इस गाडी को 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 11 शयनयान, 03 एसी-3, 01 एसी-2 तथा 01 एसी प्रथम सह एसी-2 सहित 20 कोचों के साथ चलाई