October 2, 2023
नि:शुल्क कामर्स शिविर का आयोजन 5 अक्टूबर से
बिलासपुर. सर्वागिन विकास एव रोजगार के अवसर दिलाने के उददेश्य से अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा ट्रस्ट के दवारा नि:शुल्क कामर्स (commerce) कक्षाएं शिविर का आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर 2023 से किया जा रहा है ग्यारहवीं 11 वी और बारहवी 12 वी समाज के युवती-युवाओं को कॉमर्स का प्रशिक्षण दीया जाएगा, कसौधन वैश्य समाज के इस प्रशिक्षण में भाग लेने हेतू अनुरोध किया गया है अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया की प्रशिक्षण का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 4 बजे रात्रि 8 बजे तक रखा गया है उक्त प्रशिक्षण शिविर 7 दिनों का रखा गया है प्रशिक्षण शिविर स्थान रेयान शिक्षा केंद्र, गुप्ता मोबाइल कॉम्प्लेक्स, गुप्ता एम्पायर, ग्राउंड फ्लोर, मेन रोड जूना बिलासपुर स्थित सेंटर में रखा गया है समाज के सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि इस शुभ अवसर का लाभ उठाकर बच्चों की प्रतिभा को सामने लाए, प्रशिक्षण के सभी प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया जाएगा, इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतू आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ सेंटर में या उत्सव कार्ड, करबला रोड, जूना बिलासपुर स्थित कार्यालय में जमा कर अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर 8871662937 मे भी पंजीकरण कराना जरूरी है उक्त प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है।