महिलाओं पर हुए अत्याचार के मामले में आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव यात्रा

बिलासपुर. आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी(महिला विंग), बिलासपुर द्वारा बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के अन्य कोनों में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हुए अनाचार के खिलाफ़, जिलाध्यक्ष आसना जयसवाल के नेतृत्व में बदलाव पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा शहर के गांधी चौक से शुरू होकर तेलीपारा होते हुए पुराना बस स्टैंड में समाप्त हुई। बदलाव यात्रा की शुरुआत गांधी  प्रतिमा पर फूल, माला अर्पण करके की गई ।

इस बदलाव पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा झा एवं प्रदेश सचिव श्रीमती के ज्योति शामिल हुई, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सह–सचिव मुन्ना बिसेन रहें।

आम आदमी पार्टी(महिला विंग), बिलासपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनता ने हिस्सा लिया। मुख्य रूप से प्रियंका शुक्ला, उज्वला कराडे, धर्मदास भार्गव, अनुभा शर्मा, गोपाल यादव ,अरूण नायर, वीरेंद्र राय, भागवत साहू, रेवा शंकर साहू,मोहित यादव, खगेश चंद्राकर , प्रमोद पटेल, दीपक पात्रे, मनभजन साहेब टंडन, अरविंद पांडे, इरफान सिद्दीकी, विवेक यादव, प्रज्ञा दुबे, वीना मारकंडे, हीरो देव सोनवानी, राकेश यादव ,राकेश लूनिया, लीलावती लहरे, मंजू पांडे, अनुसुइया सिंदरामे, चिंतामणि देवी, गीता देवी,अनिल दुबे, संजय अग्रवाल, गुलाम गौस, नुरुल हुदा, शंकर कश्यप, रेखा भंडारी, संतोष बंजारे, आजम मिर्जा, आदि पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं भारी संख्या में जनता ने इस बदलाव यात्रा भाग लिया अंत में आसना जयसवाल ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनता को आभार व्यक्त की। जबकि संचालन प्रज्ञा दुबे( जिला सचिव महिला विंग )ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!