तारबाहर पुलिस ने जुआ फड में दी दबिश, 11 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर.  थाना प्रभारी तारबहार को मुखबीर सूचना मिली की श्रीसाई कॉम्प्लेक्स में निक्कू भंडारी नामक व्यक्ति लोगो को इकट्ठा कर जुआ खिलवा रहा है जिस पर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी के द्वारा टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के सीएमडी कालेज के सामने श्री सांई काम्पलेक्स में जुआ खेलते जुआडियों पर तारबहार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया कार्यवाही के दौरान 11 जुआडियों – 01. सौरभ शुक्ला पिता सूर्यकांत शुक्ला जूना बिलासपुर 02. नीरज पहुजा पिता धनेंद्र पाहुजा जुना बिलासपुर 03. आशीष थवाईत पिता सुरेश थवाईत करबला रोड सिटीकोतवाली बिलासपुर 04 विकास सिंह पिता स्व. विजय सिंह निवासी मुक्तिधाम सरकण्डा बिलासपुर 05. राहुल चंद्रवंशी पिता जयराम चंद्रवंशी निवासी चांटीडीह सरकण्डा बिलासपुर 06. करन मेहता पिता नरेश मेहता निवासी सीपत चौक सरकण्डा बिलासपुर 07. विवेक ताम्रकार पिता विजय ताम्रकार निवासी जबडापारा सरकण्डा बिलासपुर 08 विशाल ताम्रकार पिता विजय ताम्रकार निवासी जबडापारा सरकण्डा बिलासपुर 09. मनीष अरोरा पिता सतीश अरोरा निवासी मुक्तिधाम सरकण्डा बिलासपुर 10. महर्षि बाजपयी पिता रतीन्द्र बाजपयी निवासी कपील नगर सरकण्डा बिलासपुर 11. विजय जायसवाल पिता स्व. प्रमोद जायसवाल निवासी ग्वाला रेस्टोरेंट सीएमडी कालेज के पास तारबाहर बिलासपुर को रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर खेलते पाये जाने पर आरोपियों से 135687 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही कर  न्यायालय पेश किया जाता है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार चौधरी, उनि संजीव सिंह ठाकुर, सोनी मोतीलाल एआर, संदीप, राजेंद्र, मुरली, सालिकराम, वीरेंद्र, राहुल का योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!