November 24, 2024

छत्तीसगढ़ में प्रगतिशील समाज है, सेन समाज- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

श्रीवास धर्मशाला के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण संपन्न

बिलासपुर . व्यक्तियों का समूह परिवार ,परिवार का समूह समुदाय, और समुदायों का समूह समाज होता है ,और मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, जो व्यक्ति अपने समाज से कटता है, वह जीवन की मुख्य धारा से कट जाता है, छत्तीसगढ़ में सेन समाज सर्वाधिक रूप से प्रगतिशील समाज है, और बिलासपुर संभागीय मुख्यालय और प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर है, बिलासपुर महानगर के मध्य में धर्मशाला होना अपने आप में गौरव की बात है ,और अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण से समाज के कार्यक्रमों में अन्य समाज की गतिविधियों में बहुत ही यह भवन सहायक होगा, यह बातें छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष  त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने संभागीय श्रीवास समाज बिलासपुर द्वारा बिलासपुर में श्रीवास धर्मशाला में अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण के अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अपने उदगार व्यक्त किये, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक  शैलेश पांडे ने भी समाज को हर सहयोग करने की बात कही, कार्यक्रम को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संभागीय श्रीवास समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास विशिष्ट अतिथि शिल्प कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, मनोज श्रीवास ने भी संबोधित किया ,कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल श्रीवास ने किया, इस अवसर पर  लक्ष्मी श्रीवास् संभागीय उपाध्यक्ष , चंद्रमणि श्रीवास संभागीय सचिव,  बसंत श्रीवास,  संतोष श्रीवास कोषाध्यक्ष ,सुमित श्रीवासराम कुमार श्रीवास राजू श्रीवास  राजकुमार श्रीवास  गोरेलाल श्रीवास नवीन श्रीवास प्रकाश श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास दीपक श्रीवास आशीष श्रीवास् नरेंद्र श्रीवास हरि श्रीवास दिनेश श्रीवास अश्वनी श्रीवास राजेश श्रीवास कोटा मुकेश श्रीवास दीपक श्रीवास शुभम श्रीवास बालमुकुंद शिव संजय श्रीवास नानू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति श्रीवास् मधु श्रीवास रमेश श्रीवास सुरेश श्रीवास पंकज श्रीवास शिव श्रीवास दिलहरण श्रीवास  सीताराम श्रीवास निखिल श्रीवास लकी श्रीवास विकास श्रीवास सभी इकाइयों के अध्यक्ष दुखुरiम श्रीवास रवि श्रीवास सोनू श्रीवास मोनु श्रीवास प्रभात श्रीवास विनय श्रीवास मनोहर श्रीवास संतोष श्रीवास घनश्याम श्रीवास मोनू विक्की श्रीवास सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर संभागीय श्रीवास समाज युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रांत अध्यक्ष  त्रिलोक चंद्र श्रीवास का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आई स्पेशलिस्ट डॉ ज्योति आचार्या का किया गया सम्मान
Next post जनता की भलाई के लिए नियत की जरूरत – प्रियंका गांधी
error: Content is protected !!