November 24, 2024

छत्तीसगढ़ में 41 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी निषाद पार्टी – संजय सिंह 

बिलासपुर. निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) का आज प्रेस कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत द्वारा किया गया है। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के द्वारा गलत आरोप लगाते हुए की निषाद पार्टी का विलय प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद द्वारा किया गया  हैं ये एक मनगढ़त हैं और सरासर गलत है इसका निषाद पार्टी खंडन करती है। साथ में निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद  सात दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं और कुछ दिन में भ्रमित थे, और विधानसभा बेमेतरा से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी और निषाद पार्टी के गठबंधन में ये सीट की मांग कर रहे थे, लेकिन बीजेपी के संभावित सीटों की सूची से दुःखी होकर गलत निर्णय लिया है और वह अकेले जाकर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए हैं और निषाद पार्टी का कोई भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी में शामिल नहीं हुआ है, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने गलत ध्यान दिया है जिसका निषाद पार्टी घोर निंदा करती है, जो सरासर गलत है इस धोखाधड़ी के लिए पूरा छत्तीसगढ़ मछुआ समाज बहुजन समाज पार्टी से बहुत नाराज हुआ है और साथ में डॉक्टर संजय कुमार निषाद राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ में नए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सूरज निषाद  को नियुक्त किया गया है। निषाद पार्टी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकता सूरज निषाद  को नए कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर हार्दिक स्वागत और बधाई दिये हैं और साथ ही छत्तीसगढ़ समस्त महुआ समाज भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिए हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निषाद पार्टी प्रतिबद्ध है और निषाद पार्टी छत्तीसगढ़ के 41 विधानसभा सीटो पर चुनाव लड़ने के लिए संगठन तैयार किया है और प्रदेश के प्रभारी संजय और नए कार्यकारी अध्यक्ष सूरज निषाद  के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए रणनीति बनाई जा रही है और इसमें प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है और प्रेस को संबोधित किया गया और नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष  सूरज निषाद  को प्रदेश अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र दिया गया और फूल माला से उनका निषाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया ।और जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी जिला पदाधिकारी विधानसभा पदाधिकारी एवं अन्य महुआ समाज के लोग शामिल हुए। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल कुंज राम निषाद , प्रदेश संगठन अध्यक्ष डॉक्टर शांति कुमार कैवर्त , द रोट युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष इनल निषाद , महिला युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ललिता निषाद , प्रदेश उपाध्यक्ष हजारी प्रसाद निषाद , प्रदेश सचिव वसंत निषाद , प्रदेश सचिव नीरज राठौर , जिला अध्यक्ष बिलासपुर राजकुमार निषाद , जिला अध्यक्ष रायपुर धनंजय निषाद . जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा तिरुपति निषाद , विधानसभा अध्यक्ष मस्तूरी धनेश निषाद , बिलासपुर संगठन और विधानसभा अध्यक्ष बेलतरा राम निषाद जी, द ग्रेट युवा वाहिनी उपाध्यक्ष प्रवेश निषाद जी, दुर्ग संभाग आईटी अध्यक्ष गोपी निषाद .. आईटी अध्यक्ष बिलासपुर आशीष धीवर , जिला अध्यक्ष बी पी के राही , भगवती निषाद , बजरंग केवट , भागीरथी निषाद, अर्जुन निषाद , अजय केवट भुवन लाल निषाद , डी के निषाद , मेघनाथ निषाद , गौतम केवट , होरीलाल निवाद, जगदीश केवट , कपूर केवट , खेमचंद निषाद , मनीराम केवट, मनोज केवट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पीएससी के घोटालेबाजों को बचाने की कोशिश में लगी है कांग्रेस : रामदेव कुमावत 
Next post अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण की बैठक संपन्न
error: Content is protected !!