January 15, 2025

आचार संहिता लगते ही ट्रेनों की जांच

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम,रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में कर रही जांच,स्टेशन से हटाए गए विज्ञापन

 

बिलासपुर. आदर्श आचार संहिता लगते ही रेलवे स्टेशन में जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने उत्कल एक्सप्रेस समेत स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के कोच और पैंटीकर की जांच की। जांच के दौरान टीम ने यह देखा कि ट्रेन के माध्यम से किसी तरह का समान परिवहन तो नहीं हो रहा है। हालांकि उन्हें ऐसी कोई भी सामग्री नहीं मिली जो मतदाताओं को लुभाने के लिए वितरण किया जा सकता है। यह जांच मतदान तक इसी तरह नियमित जारी रहेगी.।विधानसभा चुनाव के मध्य नजर मतदान के तिथि की घोषणा कर दी गई है। नवंबर में होने वाले इस चुनाव को लेकर एक दिन पहले सोमवार को आचार संहिता लग गया है। इसलिए अब हर जगह जांच होगी। इसी के तहत ही रेलवे स्टेशन में रेलवे के दोनों सुरक्षा विभागों के द्वारा जांच की जा रही है।सुबह से संयुक्त टीम तैयार कर प्लेटफार्म में तीन कर दिया गया। इस बीच सुबह सबसे पहले उत्कल एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण किया गया। ट्रेन के स्लीपर व एसी कोच से लेकर जनरल कोच को देखा गया। इसके अलावा यात्रियों से भी पूछा गया। लेकिन, उन्हें न तो कोई सामान मिला और न ही शराब या गांजा जैसे नशे का सामान मिला है।वैसे जीआरपी को मुख्यालय से करीब 15 दिन पहले नशे के सामान के परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाने का निर्देश दिया जा चुका। इसके तहत उनकी एंटी क्राइम टीम एक- एक ट्रेनों की जांच कर रही थी। अब जांच और तेज कर दी गई है, ताकि किसी तरह ऐसे सामानों का परिवहन न हो सके। टीम ने पार्सल कार्यालय की भी औचक जांच की। यहां पदस्थ कर्मचारी व अधिकारी निर्देश डिया गया है कि कोई भी संदेह होता है तो वह तत्काल इसकी जानकारी देंगे।स्टेशन से हटाए गए विज्ञापन
ट्रेनों की जांच के साथ- साथ स्टेशन में जितनी जगहों मुख्यमंत्री से लेकर जनप्रतिनिधियों के विज्ञापन वाले बैनर पोस्टर लगाए गए थे, उन्हें भी हटा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर निनाद परदेशी ने   डिजाइन किया बी-टाउन सेलेब्स का कार्यस्थल 
Next post धरमलाल कौशिक ने चतुर्भुज मंदिर पहुच पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया
error: Content is protected !!