October 26, 2023
जानवर भी मरने के बाद काम आता है… इंसान केवल जीते जी ही किसी के काम आ सकता है
रक्तदान पूण्य का काम है जिसे हर इंसान को करना चाहिए
बिलासपुर.जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की 8वीं वर्षगांठ पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शामिल अतिथियों द्वारा यह बातें कही गईं !
सी एम डी चौक स्थित लायंस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया !
शिविर में कुल 160 यूनिट रक्त जमा किया गया !
हमेशा की तरह इस शिविर का ब्लड भी पूरी तरह से थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को संस्था द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाएगा !
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट डॉ. समर्थ शर्मा शामिल हुवे , कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. किरणपाल सिंह चावला जी ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरदार बलजीत सिंह जी रहे !
शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को निशुल्क दो पहिया लायसेंस और हेलमेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया !
कार्यक्रम में 20 महिला रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया
सभी रक्तदाताओं के लिए प्रशंसा पत्र , स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी
साथ ही जज़्बा के आपका ब्लड आपका अधिकार के तहत सभी रक्तदाताओं को ब्लड वापसी कार्ड भी प्रदान किया गया ताकि आपातकाल में डोनर चाहे तो अपना ब्लड आवश्यकता पड़ने पर किसी भी मरीज़ तक पहुंचा सकें !
शिविर को सफल बनाने में टीम जज़्बा के सभी सदस्यों ने सहयोग व सेवाएं प्रदान कीं !
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया !
शिविर में थैलासीमिया मेजर बीमारी से जूझ रहे बच्चे भी अपने माता पिता के साथ शामिल हुवे !
बच्चों के हाथों से जज़्बा ने केक कटवा कर अपना स्थापना दिवस मनाया गया !
शिविर में स्व. अवधेश मिश्रा के परिवार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया !
शिविर में 3 यूनिट नेगेटिव ग्रुप के डोनर्स का ब्लड भी प्राप्त हुआ जो एमरजेंसी में काम आएगा !
शिविर में संजय मतलानी , विनय वाधवानी , मनोज मदवानी , सरदार त्रिलोक सिंह , देवेश मिश्रा , सन्नी भटेजा , तेजस सुखदेवे , हरेश मोटवानी , अनिर्बन बनर्जी , हरीश थावरानी , अभिनव मतलानी , पूजा प्रभुवानी , शुभम प्रभुवानी , ऋतुराज सिंह , हर्ष सरवानी , डी डी चंद्रा एंव आशीर्वाद ब्लड सेंटर का सहयोग रहा !