February 5, 2025

आज शैलेष ,अमर , धर्मजीत , प्रबल प्रताप जूदेव,सहित  कई उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

बिलासपुर. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन आज कई उम्मीदवारों ने रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।बिलासपुर विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर बिलासपुर विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। बिलासपुर विधानसभा के लिए कांग्रेस से उम्मीदवार सिटिंग एमएलए शैलेश पांडेय ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान शेलेष पांडेय के साथ उनकी धर्मपत्नी रितु पांडेय एवं बिलासपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय मौजूद रहे। इसी प्रकार तखतपुर विधानसभा के लिए ठा.धर्मजीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया।आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने धर्मजीत सिंह को तखतपुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। धर्मजीत सिंह के नामांकन दाखिल करने दौरान उनके साथ तखतपुर के पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रीय एवं जिला पंचायत सदस्य घनश्याम कौशिक भी मौजूद रहे। उधर कोटा से भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अपने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।आज नामांकन के चौथे दिन बिलासपुर,बिल्हा, मस्तूरी,कोटा तखतपुर विधानसभा के लिए कई उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले में बिल्हा के लिए जसबीर सिंह चावला,मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए दिलीप लहरिया, बिलासपुर विधानसभा के लिए उज्ज्वला कराड़े ने नामांकन दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत को विश्वगुरु बनाना है तो ई डी का शक्तिशाली होना जरूरी है-हिमंत बिश्वा सरमा
Next post विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा ना करें, आपको व सह-यात्रियों को असुविधा हो सकती है
error: Content is protected !!