मंगल ग्रह में जीवन है पर जीवन में मंगल कैसे लाये ?

बिलासपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विजयापुरम संस्था की  मुख्य संचालिका आदरणीय राखी दीदी जी ने तोरवा में स्थित इंटरसिटी होटल में वहां उपस्थित लोगों को मोटिवेशनल क्लास कराया दीदी जी ने हमारे जीवन की वैल्यू को लोगों को समझाया आज साइंस के आविष्कारों के जरिए हम मंगल ग्रह तक तो पहुंच गए पर वास्तव में अपने जीवन में मंगल नहीं ला पाए वास्तव में हमारे जीवन में मंगल तब होगा जब हम अपने मन को साफ एवं स्वच्छ रखेंगे क्योंकि शरीर का सफाई तो हम रोज करते हैं स्नान करके परंतु अपने मन की सफाई हम नहीं करते हैं इसलिए मन के अंदर गंदगी रह जाती है और हमारा मन खराब हो जाता है जिससे गुस्सा आदि बीमारी आती है जैसे किसी भी कंप्यूटर के हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर दोनों की सफाई होनी जरूरी होती है वैसे ही अपने तन एवं मन की भी सफाई करनी बहुत जरूरी है तभी हमारा यह जीवन मंगलमय होगा और मन की सफाई करने के लिए पहले तो हमें अपने मन को जानना होगा और इसके लिए मेडिटेशन ही सर्वोत्तम विधि है राजयोग के द्वारा हम अपने मन को आसानी से अपने नियंत्रण में कर सकते हैं और उससे जैसा चाहे वैसा कार्य करा सकते हैं एक बार अगर हमने राजयोग अपने जीवन में ले आया तो हमारे साथ हमेशा  मंगलमय ही होगा इसी कड़ी में मोटिवेशनल स्पीकर श्री संजय शर्मा जी ने भी दीदी जी की बातों को पूर्ण रूप से समर्थन एवं सहयोग देते हुए मेडिटेशन के जरिए अपनी स्मरण शक्ति को किस तरह से बढ़ाया जा सकता है यह वहां उपस्थित लोगों को सिखाया, s e c l  से रेड्डी सर भी उपस्थित रहे इस प्रकार सभी के सहयोग से उक्त प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!