आज ही के दिन जोधपुर शहर की स्थापना हुई थी
नई दिल्ली. 03 January History Update: इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 3 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
1666- पुरंदर की संधि के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे.
1689- इंग्लैंड और हॉलैंड ने लीग ऑफ़ आग्सबर्ग बनाया.
1915- क्रांतिकारी रासबिहारी बोस ने जापानी नौका सानुकी मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा.
1925- उजबेकिस्तान और किर्गिजिस्तान स्वायत्त सोवियत गणराज्य बने.
1942- आश्विट्ज में 1500 यहूदियों को गैस चेंबर में मारा गया.
2002- मिस्र, सीरिया व सऊदी अरब ने पश्चिम एशिया मामले में शांति समझौते की इच्छा जताई.
2003- सऊदी शहर रियाद में अल कायदा के हमले में 26 लोगों की मौत हुई.
2008- चीन के सिचुआन में भूकंप से 69000 से अधिक लोगों की मौत.
2008- जजों की बहाली के मुद्दे को लेकर कोई समझौता न होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने साझा सरकार से हटने का निर्णय लिया.
03 जनवरी को जन्मे व्यक्ति
- ‘आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता’ एक नर्स फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल का जन्म 1820 में हुआ.
- प्रसिद्ध दार्शनिक, जिन्होंने हिन्दू दर्शन पर अध्ययन करनेवाले कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य का जन्म 1875 में हुआ वो किया.
- एक दार्शनिक तथा आध्यात्मिक विषयों के बड़े ही कुशल एवं परिपक्व लेखक जे. कृष्णमूर्ति का जन्म 1895 में हुआ.
- पश्चिम बंगाल के 21 वें राज्यपाल वीरेन जे शाह का जन्म 1926 में हुआ.
- भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन का जन्म 1945 में हुआ.
- राजनीतिज्ञ एवं तमिलनाडु के 13वें मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी का जन्म 1954 में हुआ.
- भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शिखा पांडे का जन्म 1989 में हैं.
03 जनवरी को हुए निधन
- हिन्दी कवि शमशेर बहादुर सिंह का निधन 1993 में हुआ.