कोटा विधानसभा: जन समर्थन मांगने निकले भाजपा प्रत्याशी का लोगों ने किया जोरदार स्वागत
बिलासपुर. पेंड्रा हाई स्कूल के पास स्थित शिव मंदिर में पूजापाठ के उपरांत वार्ड क्रमांक 12 एवं 11 में सघन जनसंपर्क करते हुए रैली दुर्गा चौक पहुंची। जहां आम जन के द्वारा भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया। रैली में हजारों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम भाजपा प्रत्याशी की प्रबल जीत की ओर संकेत कर रही थी।रैली भार्रपारा होते हुए नए बस स्टेंड,मस्जिद मोहल्ला होते हुए वार्ड क्रमांक 9 और 10 का भ्रमण करते हुए गर्ल्स स्कूल होते हुए चेतन चौक ,बजरंग चौक,जय स्तंभ चौक पहुंची।उसके बाद पुरानी बस्ती स्थित हनुमान मंदिर एवं पुरानी बस्ती वार्ड 4,5,6,7,8 में जन संपर्क करते हुए जन आशीर्वाद रैली का समापन हुआ।
पूरे पेंड्रा नगर भ्रमण के दौरान बुजुर्ग,युवा एवं महिलाओं का आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी को मिला।जगह जगह महिलाओं ने प्रबल की जीत के लिए चंदन अक्षत से तिलक किया आरती उतारी और अपना आशीर्वाद दिया।पूरा पेंड्रा नगर आज पूरी तरह से भाजपा और भगवामय हो गया था।

