![](https://chandankesari.com/wp-content/uploads/2023/11/9dbcd733-3617-4d89-9902-b7303f708780.jpg)
छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास भी डबल होगा – कौशिक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के मंडल सरगाँव में किया जन आशीर्वाद यात्रा
बिलासपुर. भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने विधासभा बिल्हा के मंडल सरगांव ग्राम रमतला,खरसोला, धमनी, बावली, भाठापारा, बिदबिदा, सांवा, लोहदा, ककेडी, उमरिया में जनसंपर्क के दौरान देवतुल्य सम्माननीय मतदाताओं से मुलाकात कर कमल छाप में बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आग्रह कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने कहा कि ये केवल चुनाव की लड़ाई नहीं अपने अस्तित्व की लडाई है, आप सबके अस्तित्व की लड़ाई है। एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में भारत बुलंदियों के नई ऊँचाइयों को छुता हुआ आगे बढ़ रहा है। विकास का व्यापक रोड मैप मोदी जी ने बनाया उसे छत्तीसगढ़ में सही ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है। मोदी जी के विकास के बनाये रोड मैप को सही ढंग से जमीन में उतारना है तो मोदी जी के साथ डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाइये। मोदी जी घोषणा पत्र के माध्यम से जो गारंटी दी है वह 100 प्रतिशत की गारंटी वाला घोषणा है जो पूरा होना ही होना है। 18 लाख गरीबो को पक्का आवास मिलेगा। कांग्रेस देश के लिए, समाज के लिए, जनता जनार्दन के लिए, समस्या है। देश के अंदर आतंकवाद, अलगाववाद, नक्सलवाद काँग्रेस ने दिया, तुष्टिकरण की नीति काँग्रेस की दें है। भ्रष्टाचार कांग्रेस की दें है। आराजकता और कर्फ्यू भी कांग्रेस की ही देन है। भाजपा तो विकास, सुशासन और सुरक्षा देने वाली पार्टी है। मोदी जी के नेतृत्व वाली नये भारत में यह सब दिखता है। उन्होंने कहा कि यहाँ का उत्साह बता रहा है जमीन में जाकर काम करने वाले कार्यकर्ता भाजपा के साथ आपका जुडाव बता रहा है इस चुनाव को आपने अपना चुनाव कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाकर विकास के लिए डबल इंजन लगाना है।
भाजपा प्रत्याशी कौशिक ने कहा मोदी जी की गारंटी वाली घोषणा पत्र हर वर्ग को प्रभावित करने वाला घोषणा पत्र है। इसमें प्रत्येक परिवार में विवाहित माताओं, बहनों को 12 हजार वर्ष में मिलेगा। ऋण माफ़ी से ज्यादा का रकम भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानो के खाते में डाल देगी। उन्होंने कहा बिल्हा विधानसभा चुनाव हमारे स्वाभिमान पर कुठाराघात करने वाले को सबक सिखाने वाला चुनाव है। आप सब बूथ पर डटे रहे एक भी बाहरी व्यक्ति बहलाने फुसलाने और भ्रमित करने गाँव में न घुस पाए। ये चुनाव धरमलाल कौशिक नही आप लड़ रहे है।