January 15, 2025

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बच्ची की मौत

बिलासपुर. मस्तूरी थाना अंतर्गत आज सुबह करीब 8.30 बजे पाराघाट में लल्लू राम साहू के दुकान के पास गांव की एक 5-6 साल की बच्ची अंजली यादव पिता राम नारायण यादव उम्र करीब 06 वर्ष निवासी पाराघाट जो घर से स्कूल जाते समय महिंद्रा ट्रेक्टर के इंजन में बैठ गयी थी। चालक धरम पाल बघेल पिता रामाधीन बघेल निवासी पाराघाट ने ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाया जिससे बच्ची छिटक कर इंजन से नीचे गिर गयी,गिरने से चोट आने के कारण बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।शव को हॉस्पिटल मस्तूरी पहुँचा दिया गया है।मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।बच्ची गांव के ही आंगनबाड़ी में पढ़ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चीन में बच्चों में फैले एच9 एन2 संक्रमण पर भारत सतर्क
Next post संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में फरार एक और आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!