मिचौंग तूफान का खतरा तमिलनाडु में १०० जवान तैनात

चेन्नई . मिचौंग’ तूफान असर चेन्नई के तटों पर दिखने लगा है। बताया जाता है कि इस तट पर ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश और उससे सटे तमिलनाडु में तटों के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है। संभावित खतरे को देखते हुए तमिलनाडु में एसडीआरएफ के १०० जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही साउथ सेंट्रल रेलवे ने १४४ ट्रेन वैंâसिल कर दी हैं। इसमें ११८ ट्रेन लॉन्ग रूट की हैं। आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र २ दिसंबर को डीप डिप्रेशन में बदल गया। अगले १२ घंटों में यह तूफान में बदल जाएगा।

चक्रवात को देखते हुए तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु के कई जिलों में मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। जबकि आंध्र प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, ३ और ४ दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है। वहीं ४-५ दिसंबर को ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!