जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में एएनआई के छापे
श्रीनगर. एनआईए ने पाकिस्तान समर्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से उत्पन्न समूहों द्वारा रची गई कथित आतंकी साजिश के मामले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने बताया कि तलाशी के दौरान कई डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। केंद्रीय एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एनआईए ने ‘प्रतिबंधित पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों—लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन, अल-बद्र, अल-कायदा, आदि से उत्पन्न समूहों द्वारा रची गई आतंकी साजिश के मामले में छापेमारी की।’ एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर के सात जिलों पुंछ, शोपियां, पुलवामा, बारामूला, गांदेरबल, कुपवाड़ा और श्रीनगर में छापे मारे, जिन स्थानों पर छापेमारी की गई उनमें प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के नये सहयोगी और इकाइयों से जुड़े हाइब्रिड आतंकवादियों, उनकी सहायता करने वाले लोगों के आवासीय परिसर शामिल थे।