December 8, 2023
महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित
लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने कहा है कि एथिक्स कमेटी के पास उन्हें निष्कासित करने की सिफ़ारिश करने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस कंगारू कोर्ट में जो कुछ हुआ, वो बताता है कि अदानी को बचाने के लिए मोदी सरकार क्या कुछ कर सकती है.महुआ मोइत्रा ने कहा, “मैं 49 साल की हूं और मैं अगले 30 साल तक संसद के अंदर और बाहर आपके ख़िलाफ़ संघर्ष करूंगी.” शुक्रवार को संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पास हो गई और महुआ मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया.
संसद से बाहर निकल कर महुआ मोइत्रा ने संवाददाताओं से बात की और इस पूरे मामले पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार ऐसा कर के मेरा मुंह नहीं बंद करा सकती.”