November 24, 2024

विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

बिलासपुर .     रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है –
  1, गाड़ी संख्या 22894/22893 हावड़ा-साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा हावड़ा से 14 दिसम्बर 2023 को तथा साईनगर शिर्डी से 16 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी ।
 2, गाड़ी संख्या 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा हावड़ा से 14 दिसम्बर 2023 को तथा पुणे से 16 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी ।
  3, गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा हावड़ा से 12 व 15 दिसम्बर 2023 को तथा सीएसएमटी से 14 व 17 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मारपीट करने वाले आरोपीगण को हुई सजा
Next post कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन
error: Content is protected !!