![](https://chandankesari.com/wp-content/uploads/2023/12/1-2-26122-20231226040L.jpg)
सड़क और ट्रेन यातायात पर भी पड़ रहा है मौसम का असर
कोहरे के कारण 30 फ्लाइट लेट, 12 का बदला रूट
नयी दिल्ली. दिसंबर का महीना खत्म होते-होते कोहरे ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब के कई इलाकों एवं चंडीगढ़ में धुंध छाई रही। धूप की भी लुकाछिपी चलती रही। इस बीच, कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 30 उड़ानों में देरी हुई और 12 विमानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा।
एक अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण सुबह छह बजे से अपराह्न 12 बजे के बीच 11 उड़ानों को जयपुर जबकि एक को लखनऊ भेजा गया। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कोहरे संबंधी चेतावनी देते हुए कहा, ‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए खेद है।’
उधर, अनेक ट्रेनों के भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में विलंब हो रहा है। इसका कारण भी कोहरा बताया जा रहा है। इसके अलावा धुंध के कारण सड़क परिवहन पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इस बीच, हरियाणा और पंजाब में सर्दी का दौर जारी रहने के बीच दोनों राज्यों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता घट गयी। बताया गया कि कोहरे की यह स्थिति कुछ दिन बनी रहेगी। इस बीच, हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तथा रोहतक में 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब के पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.5, 6.4, 7.5, 7, 8.2, 7.2और 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा।