December 30, 2023
तितली चौक के पास नाली में मिली युवक की लाश
बिलासपुर. एक अज्ञात मृतक पुरुष का शव थाना तोरवा क्षेत्र के तितली चौक से रेलवे स्टेशन के पास जाने वाले रोड में नाली में मिला है जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए जिला अस्पताल के मर्चियुरी में रखवाया गया है l उक्त पुरुष के पास उसके पेट से ट्रेन के दो टिकट मिले हैं ,जो इंदौर से इटारसी लिखा हुआ है उक्त पुरुष पिस्ता कलर का टी-शर्ट ,पैंट काला कलर का पहना हुआ है तथा छितदार सफेद गमछा मिला है और उसके हाथ में गोदना से N.T R लिखा है कुछ टैटू बना हुआ है एवं पास से ही एक पौवा वाला आधा शराब की सीसी मिली है l