हिंदी विश्वविद्यालय का 27 वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय का 27 वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को कुलपति डॉ. भीमराय मेत्री की अध्यक्षता में टैगोर सांस्कृतिक संकुल के निराला प्रेक्षागृह में पूर्वाह्न 10:30 बजे आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं कुलगीत से किया जाएगा। विश्वविद्यालय के एक वर्ष का प्रगति प्रतिवेदन अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृष्ण कुमार सिंह प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके पहले गांधी हिल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा समता भवन प्रांगण स्थित डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कुलपति डॉ. भीमराय मेत्री माल्यार्पण करेंगे। कार्यक्रम का प्रारंभ विश्वविद्यालय के प्रथमा भवन के प्रांगण में कुलपति डॉ. भीमराय मेत्री ‘विश्वविद्यालय का ध्वज’ फहराकर करेंगे। इस अवसर पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा बैंड पर देशभक्ति की धुनें बजाई जाएंगी और विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात कुलपति द्वारा विवेकानंद हिल पर पौधारोपण किया जाएगा।‌ कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी प्रत्यक्ष रूप से तथा विवि के कोलकाता, प्रयागराज क्षेत्रीय केंद्र व श्री चक्रधर स्वामी मराठी भाषा एवं तत्वज्ञान अध्ययन केंद्र, रिद्धपुर के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी ऑनलाइन सहभागिता करेंगे। स्थापना दिवस पर सायं 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव डॉ. धरवेश कठेरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!