December 22, 2024

विकसित भारत निर्माण और अंत्योदय का हमारा संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है : कौशिक

विधानसभा बिल्हा के ग्राम बरतोरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक

बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव सोमवार को विधानसभा बिल्हा के ग्राम बरतोरी पहुंची। शिविर में विधानसभा बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर शिविर के उद्देश्यों के में जानकारी दी साथ ही देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के सबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से किये बातचीत को सुना गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री जी ने बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के कांकेर के एक किसान परिवार से संबंध रखने वाली महिला भूमिका भूआराया से बात की महिला ने बताया कि वह अपने गांव में 29 वन धन समूहों में से एक में सचिव के रूप में काम करती हैं और उन्होंने वन धन योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, जल जीवन, मनरेगा कार्ड, राशन कार्ड और पीएम किसान सम्मान निधिसहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है। इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी आपके गांव में खड़ी है। ये मोदीजी की गारंटी वाली सरकार है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित भारत बनेगा। किसी को भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। समाज के अंतिम व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी वाली गाडिय़ों से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन, फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में ऐसे व्य शासन की योजना से अब तक वंचित रह गय थे उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं। श्री कौशिक ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि जिनका पक्का मकान नहीं है उन्हें पक्का मकान मिलेगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगा। शिविर में आए ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड ए वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपीए शुगर की दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का जगह-जगह हजारों समर्थकों ने किया स्वागत
Next post विकसित भारत संकल्प यात्रा, गमजू में आयोजित शिविर में हजारों ग्रामीण हुए लाभान्वित
error: Content is protected !!