January 2, 2025

मोटरसायकल और नकदी रकम लूटने वाले आरोपियों को तोरवा पुलिस ने किया  गिरफ्तार

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.01.24 को प्रार्थी सूरज पटेल निवासी पटेल मोहल्ला तोरवा द्वारा दिनांक 11.01.24 को पैशन प्रो मोटरसायकल में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी से मारपीट कर 770 रुपए नगदी एवं मोटरसाइकिल पल्सर को लूट कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 28 / 2023 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह(ips) अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार(ips) को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपियो की पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर पतासाजी कर घेराबंदी कर घटना के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी राहुल पासी एवं गोविंद पासी को पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल पासी पिता संतोष पासी उम्र 22 साल पता डबरी पारा साइंस कॉलेज के पास सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर2. गोविंद पासी पिता जय सिंह पासी उम्र 24 साल पता काली मंदिर रेलवे फाटक के पास लाल खदान थाना तोरवा बिलासपुर बताये तथा घटना दिनांक को जुर्म करना स्वीकार किया जिसके कब्जे घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल पैशन प्रो तथा लूटे गए मोटरसायकल पल्सर cg 10 bh 4240 को बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफतार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा उप निरीक्षक कमल नारायण शर्मा आरक्षक लक्ष्मी कश्यप, अशोक चंद्राकर और एसीसीयू स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेड 2 में पहली बार अजय देवगन के खिलाफ होंगे रितेश देशमुख
Next post बी एन आई व्यापार एवं उद्योग मेला का आज चौथा दिन
error: Content is protected !!