बीएससी , बीए, बीकॉम, एवं बीबीए परीक्षा शुल्क में कम करने की मांग

 बिलासपुर . क्रांतिकारी छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन बिलासपुर जिला कमेटी के द्वारा , अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर हाल ही में बीएससी , बीए, बीकॉम, एवं बीबीए परीक्षा शुल्क जारी किया गया। जिसमे बीएससी – 1326रु बीए – 1301रू बीकॉम- 1301रु एवं बीबीए – 1500 रू लिया जा रहा है । लेकिन पिछले वर्ष बीएससी बीए बीकॉम का 1040 रू लिया जा रहा था। , इसके खिलाफ पहले ही दिनांक 06.01.24 को अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी गेट के सामने जोरदार रूप से प्रदर्शन किया और कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। विश्वविद्यालय ने कहा कि सरकार एग्जाम कराने के लिए हमें अनुदान बहुत कम देती है। इसलिए विश्वविद्यालय को ( बाकी खर्च )परीक्षा शुल्क छात्रों से लेकर परीक्षा करानी पड़ती हैं। इसके खिलाफ जिला कमेटी की ओर से जिला स्तरीय देवकीनंदन चौक में धरना प्रदर्शन किया गया और उच्च शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, कलेक्टर एवं कुलपति महोदय को ज्ञापन दिया गया।

इस बीच छात्रों ने कहा की देश की क्रांतिकारी ने कहा था की आजाद भारत वह होगा जहां शिक्षा , स्वास्थ भोजन निःशुल्क दिया जाएगा । लेकिन आजादी आज आजादी को लगभग 76 साल हो रहा है लेकिन शिक्षा तो और महंगी होती जा रही है । शिक्षा तो किसी का संपत्ति नही है। फिर भी इतना महंगा क्यों हो रहा है। आने वाले दिनों में अगर संतोषजनक निर्णय नहीं आता है तो इसके खिलाफ आंदोलन को हम लोग तेज करते हुए जोरदार आंदोलन खड़ा करेंगे। इस बीच सूरज साहू ,त्रिलोचन साहू ,सुरेंद्र, देव प्रसाद, कमलेश, विकास कुर्रे, विकास पटेल, राहुल, योगिषा, खुशी, दीपा, विकास दास,किशन आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
1. बीएससी , बीए, बीकॉम, एवं बीबीए परीक्षा शुल्क में कम किया जाए।
2. बीएससी , बीए, बीकॉम, एवं बीबीए परीक्षा शुल्क 1000 रू से ज्यादा न लिया जाए ।
3. जिन छात्र छात्राओं ने परीक्षा शुल्क दिए है उन्हे वापस किया जाए।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!