November 22, 2024

चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड व शेयर करने वाले आरोपी को किया आई.टी.एक्ट व पाक्सो एक्ट के तहत गिरफतार

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिल्ली एन.सी.आर.बी. से प्राप्त साइबर टीप लाईन रिपोर्ट के संबंध में आरोपी द्वारा अपने मोबाइल नंबर पर दिनांक 21.01.2022 को 9.47 बजे अपने मोबाइल हैंडसेट पर फेसबुक के माध्यम से महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो लोड कर अन्य व्यक्ति को शेयर कर दिया किया गया था, उक्त साईबर टीप लाईन एन.सी.आर.बी. दिल्ली से प्राप्त होने पर थाना कोनी में 67 बी आई.टी. एक्ट एवं पाक्सो एक्ट की धारा 14 के तहत अपराध धारा पंजीबद्ध कर उक्त रजिस्टर्ड सिम धारक को तलब कर पूछताछ करने पर बताया कि मोबाइल को आरोपी अमित डहरिया के द्वारा पीछले दो साल से अपने मोबाइल हैंडसेट रियलमी कंपनी पर उपयोग करना बताया आरोपी अमित कुमार डहरिया को पूछताछ की गई जो अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए प्रकरण में उपयोग किया हुआ मोबइल हेंड सेट को जप्त कराया है। आरोपी को आज दिनांक 23.01.2024 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी सउनि भरतराठौर आरक्षक महादेव कुजूर, सूरज कुर्रे, रामायण सिह, विनित कोशले, जितेंद्र मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। अपील- जिला पुलिस बिलासपुर अपील करती है कि किसी भी पोर्नसाइड पर जाकर महिला व बच्चो से संबंधित कोई भी पोर्न विडियो न देखे न ही किसी भी सोशल मिडिया पर उक्त अश्लील विडियो को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 3 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Next post परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
error: Content is protected !!