November 24, 2024

गांजा तस्कर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

बिलासपुर . पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि देवरी खुर्द मोड़ के पास एक व्यक्ति नीले रंग के मोटरसाइकिल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु खड़ा है और बिक्री हेतू ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर सूचनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम गणेश रजक पिता पूरन रजक उम्र 24 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत बिलासपुर छत्तीसगढ़ बताया जिसके कब्जे से 1.200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा और मोटरसायकल क्रमांक CG 10 AA 52 43 जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा , उपनिरीक्षक कमल नारायण शर्मा, आरक्षक लक्ष्मी कश्यप, सुनील सिंह ,अशोक चंद्राकर , अजय शर्मा धीरेंद्र सिंह ,गुनालाल ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पिता की हत्या कर चार से पंजाब में रहे आरोपी पुत्र को पुलिस ने धर दबोचा
Next post निजात काउंसलिंग में सक्षम NGO, डाक्टरों एवं सामाजिक कार्यकर्ता की अहम भूमिका
error: Content is protected !!