November 23, 2024

सड़क दुर्घटना के लिए जनता ही जिम्मेदार” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

बिलासपुर.  माह 2024 के 22वें दिवस निरंतर हो रहे कार्यक्रमों में आज विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का “वाद-विवाद प्रतियोगिता” जिसका विषय बढ़ती जनता ही जिम्मेदार” विषय पर प्रात 11:00 बजे पुलिस लाइन सभागार में यातायात पुलिस एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें दो वर्ग बनाए गए थे,जिसमें विद्यालय स्तर पर 9वी से 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर पर।

विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक ढंग से अपने विचारों को वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मनमोहन लिया, वाद विवाद प्रतियोगिता की निर्णायक निरीक्षक उमाशंकर पांडे, सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा विद्या गोवर्धन, सपना सराफ एवम सहयोग में आरक्षक जावेद अली एवं शैलेंद्र सिंह रहे।

प्रतियोगिता में शहर एवं ग्रामीण अंचल के स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया, जिसमें सर्वाधिक संख्या ड्रीमलैंड हा0से0 स्कूल,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गतौरा एवं महाविद्यालय में डी0पी0 विप्र l महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र-छात्राएं रहे।

वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 14 फरवरी “यातायात सड़क सुरक्षा माह” के “समापन दिवस” प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।

यातायात शहर व्यवस्था प्रबंधन के अंतर्गत आज संध्या डी0एस0पी ट्रैफिक संजय साहू ने ऐसे वाहन चालक जो अपने वाहनों पर बिना नंबर प्लेट एवं स्टाइलिस नम्बर,स्पष्ट नंबर लिखकर वाहन चलाते हैं, साथ ही साथ ऐसे वाहन जो प्रतिबंधित मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर कर्कश ध्वनी उत्पन्न करते हैं, ऐसे वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसके तारतम्य में यातायात के सभी अधिकारी मुख्य चौक चौराहों पर कार्यवाही करते हुए 143 वाहनों से 85,300 का चलान काटे गए,जिसमे ई चलान के भी चलान का समावेश रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा नाबालिक पकड़ाया
Next post प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से रविदास समाज में जगी नई उम्मीद
error: Content is protected !!