‘महाविनाश’ का काउंटडाउन शुरू! ईरान ने कहा – अमेरिका ने हमारे हाथ काटे, हम उसके पैर काटेंगे


तेहरान/नई दिल्ली. अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ही ईरान ने ऐलान कर दिया था कि वो अमेरिका से हर हाल में बदला लेगा. पहले ईराक में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला कर ईरान ने ट्रेलर दिखाया तो अब ईराक में स्थित दो अमेरिकी मिलिट्री बेस पर मिसाइल दागकर उसने अपने बदले के मंसूबे का खुला ऐलान कर दिया है. ईरान के इस मिसाइल हमले के बाद दुनियाभर में सवाल उठ रहा है कि जंग हुई तो क्या ईरान, अमेरिका के आगे टिक पाएगा?

ईरान-अमेरिका के बीच तनातनी
ईरान का दावा, इराक में अमेरिका के 3 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. ईरान का दावा है कि अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमले में 80 लोगों की मौत हो गई. ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले का वीडियो जारी किया है. मिसाइल हमले के बाद ईरान ने कहा कि उसने अमेरिका के मुंह पर तमाचा मारा है. ईरान ने कहा, अमेरिका ने हमारे हाथ काटे, हम अमेरिका के पैर काटेंगे. ईरान के मिसाइल हमले के बाद ट्रंप ने ‘ऑल इस वेल’ कहा. आज ईरान में 4.5 तीव्रता का भूकंप, न्यूक्लियर प्लांट के पास आया भूकंप. न्यूक्लियर प्लांट के पास भूकंप से ईरान के परमाणु परीक्षण की आशंका है. ईरान के तेहरान में यूक्रेन का यात्री विमान क्रैश, क्रू मेंबर समेत 173 की मौत हो गई. इजराइल ने कहा, हम अमेरिका के साथ हैं.

अमेरिका को तमाचा 
पहला तमाचा ये है कि ईरान ने ट्रंप की धमकियों को नज़रअंदाज कर ईराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया. दूसरा तमाचा-अमेरिकी मिसाइल डिफेंस की धज्जियां उड़ाकर सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया. तीसरा तमाचा-सुलेमानी की हत्या के बाद जबरदस्त तनाव के बावजूद अमेरिका के ख़िलाफ़ सफलतापूर्वक हमले किए. चौथा तमाचा-ईरान की मिसाइल प्रणाली को ध्वस्त करने वाले अमेरिका के दावे को झूठा साबित किया. अमेरिका ने कुछ वक्त पहले दावा किया था कि उसने ईरान की मिसाइल प्रणाली ध्वस्त कर दी.

अमेरिका और ईरान की जंग रोकेगा भारत?
दुनिया के नक्शे पर वार और पलटवार में जुटे ईरान-अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया में टेंशन हाई है. ऐसे में इराक ने भी अपने दोस्तों की तरफ देखना शुरू कर दिया है. भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने के मुताबिक अमेरिका के साथ तनाव कम करने में अगर भारत की तरफ से कदम उठाया जाता है तो ईरान उसका स्वागत करेगा. भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने ट्विटर पर लिखा है ‘हम युद्ध नहीं चाहते हैं, हम क्षेत्र में सभी लोगों के लिए शांति और समृद्धि चाहते हैं. हम भारत के किसी भी कदम और परियोजना का स्वागत करते हैं जो दुनिया में शांति और समृद्धि लाने में मददगार हो.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!