‘छपाक’ को लेकर ट्विटर पर नया विवाद, एसिड हमलावर का नाम नदीम से बदलकर राजेश क्यों?
नई दिल्ली. जेएनयू में छात्रों से मिलने के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का पहुंचना सोशल मीडिया पर उनके लिए एक विरोध और कंट्रोवसी की आंधी ले आया है. खास तौर पर ट्विटर पर उनकी फिल्म ‘छपाक (Chhapaak)’ अब खासी कंट्रोवर्सी में आ गई है. #boycottchhapaak ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है. लेकिन इसके साथ ही अब एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. जिसमें लोग दीपिका से सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने एसिड फेंकने वाले का नाम नदीम से राजेश क्यों किया.
ट्विटर पर लोग पूछ रहे हैं कि जब लक्ष्मी अग्रवाल पर नदीम खान नाम के व्यक्ति ने तेजाब फेंका था तो उनकी बायॉपिक ‘छपाक (Chhapaak)’ में उस चरित्र का नाम क्यों बदला गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि नदीम के कैरेक्टर का नाम फिल्म में राजेश है. इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आ रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि जब यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड फेंकने वाले शख्स का नाम बदला तो ठीक है लेकिन उसको हिंदू क्यों दिखाया गया है. इस फिल्म में दीपिका के कैरेक्टर का नाम भी लक्ष्मी से बदलकर मालती कर दिया गया है.
मामला तब शुरू हुआ जब मंगलवार शाम दीपिका पादुकोण जेएनयू में आंदोलन करने वाले छात्रों के बीच पहुंची. हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई बयान नहीं दिया. लेकिन इसके बाद से वह लगातार ट्रोल हो रही हैं. उनके कई पुराने वीडियोज भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
‘छपाक’ दीपिका के बैनर की पहली फिल्म होगी. फिल्म में विक्रांत मैसी दीपिका के अपोजिट नजर आने वाले हैं. विक्रांत फिल्म में पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं, जो इंसाफ की लड़ाई में मालती यानी दीपिका पादुकोण का साथ देते हैं. यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.