अजय देवगन ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो शेयर कर ‘धर्म’ पर कह दी बड़ी बात
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. इन सबके बीच अजय देवगन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है.
अजय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- क्रिकेट और फिल्म्स, हमारे देश को एकजुट रखने वाला धर्म. इस तस्वीर पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- डबल-डबल ताना जी. दोनों की तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वैसे, अजय ने धोनी के साथ फोटो शेयर की है, लेकिन उन्होंने विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम का तान्हाजी बताया था. साथ ही कहा था कि वह आत्मविश्वासी, आक्रामक और किसी भी कीमत पर जीतने वाले व्यक्ति हैं.
बता दें कि अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के सामने दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ होगी, जो पहले से ही चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली दीपिका ने जेएनयू जाकर इस फिल्म को विवाद में ला दिया है. इसके बाद से ही लोग ‘बायकॉट छपाक’ हैशटैग के साथ ट्वीट करने लगे, हालांकि कुछ लोग दीपिका के समर्थन में भी दिखाई दिए.
वैसे ‘तानाजी’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें अजय के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल भी हैं. साथ ही सैफ अली खान, जगपति बाबू, पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी इस फिल्म अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 17वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय इतिहास के विस्मृत योद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है.