November 25, 2024

कांग्रेस ने गरीबों की समस्याओं को कभी नहीं समझा-मोदी

रायपुर. लोकसभा चुनाव के प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों में मेरी सरकार को समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद देने आया हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों की समस्याओं को कभी नहीं समझा। मेरी सरकार के प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान गरीबों का क्या होगा, लेकिन मैंने कहा कि मैं उन्हें मुफ्त टीका और राशन दूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान भ्रष्टाचार देश की पहचान बन गया था। उन्होंने कहा कि मेरे करोड़ों देशवासी, मेरी माताएं-बहनें मेरा रक्षा कवच बन गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने 11 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले हैं। उन पर 80% छूट के साथ दवाएं मिलती हैं। इससे गरीबों को 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। इसलिए ही आज देश का गरीब कह रहा है कि खर्च कम कराए, बचत बढ़ाए बार बार – फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोविड का महासंकट आया, लोग कहते थे कि भारत कैसे बचेगा? कांग्रेस के अमीरों की सरकार के समय देश में बीमारी का टीका आने में दशकों लग जाते थे। मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं। मैं गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दूंगा…मैं गरीबों को मुफ्त राशन भी दूंगा। ऐसे समय में जब दूसरे देशों में कोरोना का एक एक टीका हजारों रुपये में लग रहा था, मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निर्माता अजय सोनी के म्युज़िक वीडियो “सिलवटें” में खुशबू और अरहान की खूबसूरत केमिस्ट्री 
Next post लोकतंत्र को मजबूत बनाने स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका
error: Content is protected !!