November 24, 2024

दर्शकों को रोमांचित करते हैं “आईरा” के विजुअल इफेक्ट्स

मुंबई /अनिल बेदाग. आईरा एक बेहद रोमांचक थ्रिलर है जो केवल रोहित रॉय के प्रभावशाली अभिनय के साथ ही नहीं, बल्कि अपनी शानदार विजुअल इफेक्ट्स के साथ सैम भट्टाचार्जी द्वारा निर्देशित फिल्म है। 5 अप्रैल को भारत में 300 से अधिक सिनेमा हॉल्स में लगी और अमेरिका और यूके के 150 से अधिक थिएटर पर लगी।

फिल्म ने भारत और ओवरसीज में मिलकर 4 करोड़ से ज़्यादा पैसे कमाए पहले हफ्ते में।
रोहित रॉय द्वारा निभाए गए हरि सिंह के किरदार में ब्रिलियंट प्रस्तुति और प्रभावशाली अभिनय देखने को मिलता है। उनके साथ ही, करिश्मा कोटक और राजेश शर्मा भी अपने किरदारों को जीवंत करते हैं। उनकी प्रस्तुति को विजुअल इफेक्ट्स के साथ मिलकर देखने में बेहद रोमांचक होता है।

सैम भट्टाचार्जी के निर्देशन ने इस फिल्म को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अंत में, आईरा ” एक दृश्यात्मक आनंददायक अनुभव प्रदान करती है जो दर्शकों को अपनी कहानी, कलाकारों की प्रस्तुति और विजुअल इफेक्ट्स के साथ रोमांचित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने यादव समाज का अपमान किया है, यादव समाज से निःशर्त माफी मांगे विष्णुदेव साय
Next post आचार संहिता का उल्लघंन ; कांग्रेस विधि विभाग ने की मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत
error: Content is protected !!