January 5, 2025

10 मई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में रिलीज होगी फिल्म “माई का लाल रूद्र”

बिलासपुर। स्टार फिल्म प्रोडक्शन में बनी छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फूल इंटरटेंनिग फिल्म दर्शको को चौकाने वाली है। यह फिल्म 10 मई को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में रिलिज होने जा रही है। फिल्म का एक गीत सपना मा आये तै…. बहुत कम समय में अपने को नंबर वन पे ले आया। इसे बच्चे,बुजुर्ग,फिल्मी, गैर फिल्मी लोग भी बहुत पसंद कर रहे है।बुधवार को फिल्म से जुड़े कलाकार दीपक कुमार,अभिनेत्री हेमा शुक्ला और डायरेक्टर सुभाष जायसवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि इस फिल्म में भालू का रोचक फाईट दिखाया गया है जिसकी गांव गांव में चर्चा हो रही है। इस गाने की विशेषता है कि ये छत्तीसगढ़ में पहली बार Full VFX में बना पहला गाना है।

इस फिल्म के भालू फाईट के कारण भी ये फिल्म चर्चा का विषय बन चुकी है अब सबकी आँखे 10 मई पर टिकी हुई है क्योंकि इसी दिन ये फिल्म संपूर्ण छ. ग. में रिलिज होने जा रही है। फिल्म में छत्तीसगढ़ मे पहली बार बहुत सी चीजें नई की गई है अब क्या-क्या नया है ये बात 10 मई को सबको देखने को मिल जाएगा। वैसे इस फिल्म के सभी गाने दर्शकों के मन में अपनी जगह बना चुके है। AVM गाना पर इस फिल्म का ट्रेलर भी धुम मचा रहा है। उस हिसाब से लगता है इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार आर्शिवाद मिलने वाला है।

इस फिल्म मे नायक दीपक कुमार और नायिका हेमा शुक्ला है। हेमा शुक्ला गुईया फिल्म से लाइम लाईट में आई है। हेमा शुक्ला भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साईटेड है। दीपक कुमार इस फिल्म में निर्माता भी है उन्होने साबित कर दिखाया कि अच्छे निर्माता के साथ बेहतरीन कलाकार भी है उन्होंने अपने अभिनय
क्षमता का लोहा मनवा लिया है। बात चाहे डांस की हो, कॉमेड़ी, टायमिंग की या फिर एक्टींग की सब में परिपूर्ण नजर आए है। ये कह सकते है कि दीपक कुमार संपूर्ण कलाकर है इतनी सारी खुबियां छत्तीसगढ़ के कम आर्टीस्टों मे है।

इस फिल्म में सभी फेमस व बड़े सिंगरो ने अपनी आवाज दी है, जैसे सुनिल सोनी, अनुराग शर्मा, शुभम साहू, मोनिका वर्मा, अनुपमा मिश्रा, करिश्मा खान, समीर जैसे सिंगर्स का योगदान मिला है। बिलासपुर मे जन्मे,पले बढ़े सुभाष जायसवाल जो कि मुम्बई इंडस्ट्रीज मे सिरियल मेकिंग में एक बड़ा नाम है डायरेक्शन की बागडोर उन्होंने खुद सम्भाली, जिसमे छ. ग. के अनुभवी डायरेक्टर प्रभाकर बर्मन ने उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। निर्माता दीपक जिंदवानी और कार्यकारी निर्माता दिलिप गुप्ता है।

इस फिल्म मे पहिली बार धांसु खलनायक तूफान वर्मा ने अपना खाता खोला है और सब के दिलों में अपनी जगह बना ली है।इनके अलावा अम्बिकापुर के रेडियो एंकर विनय अम्बपर इस फिल्म मे अपनी अमिट छाप छोड़ते नजर आ रहे है। कवर्धा के भुनेश साहू को इस फिल्म मे चान्स दिया गया है उनकी अभिनय छमता से डायरेक्टर भी गदगद है। सुमित्रा साहू इस फिल्म से कम बैक की है। उपासना वैष्णव अपने रोल के साथ न्याय करती नजर आ रही है। अनुभवी थियेटर कलाकार सलीम अंसारी, आलोक मिश्रा, शमसिर शिवानी एक नये रूप नये गेटअप मे अपना जलवा दिखाते आ रहे है।कॉमेडी सम्राट सेवक राम को देख, दर्शक अपनी हंसी नही रोक पायेंगे। इस फिल्म में हर गीत का श्रेय जाता है संजय मैथिल सुक्कुवादिक व प्रभाकर बर्मन जी को। संगीत परवेज खान, संजय मैथिल ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मतदाता जागरूकता के लिए श्रमवीरों की निकली रैली
Next post शहर में खुलेआम संचालित हो रहा है जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने महिला दलाल सहित 16 लोगों को पकड़ा
error: Content is protected !!