हमर राज पार्टी के प्रत्याशी सुदीप श्रीवास्तव ने लोकसभा क्षेत्र के गांवो कस्बो और नगरों में रोड शो कर किया प्रचार प्रसार

हाट बाजार में ग्रामीणों से मांगा समर्थन

बिलासपुर। हमर राज पार्टी के प्रत्याशी सुदीप श्रीवास्तव ने बिलासपुर लोकसभा के क्षेत्र के गांवो चुनाव प्रचार किया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। प्रत्याशी श्री श्रीवास्तव जो कि पेशे से वकील हैं इसलिए लोग उनसे खुलकर बात कर रहे हैं, खास कर जन समस्याओं से जूझ रहे लोग खुद बखुद उनसे जुड़ रहे हैं। हाट बाजार में लोगों से मेल मुलाकात और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद के कारण उनकी लोक प्रियता बड़ रही है।
श्रीवास्तव ने मतदाताओं को कहा कि इस बार केवल पार्टी को देखकर मतदान न करें बल्कि प्रत्याशी के बारे में भी सोच क्योंकि अंत में वही आपके क्षेत्र के बारे में विकास के मुद्दे उठाता है इसलिए उसका मजबूत और जानकार होना जरूरी है
छेत्र के सकरी,गनियारी,तखतपुर,जरहा गांव,मुंगेली,कंटेली,लोरमी,कोटा,रतनपुर और रास्ते के गांव में जनसंपर्क किया श्री श्रीवास्तव के साथ आशुतोष शर्मा,पवन पांडेय,केसव गोरख,राघवेंद्र सिंह,शैलेश शर्मा,रघुराज सिंह,मनोज श्रीवास,सुदीप वर्मा,बबलू पूरी,अनूप तिवारी,निर्मल चंद्रा, प्रशांत पांडेय,विल्सन साइमन,हितेश चंद्रा, कबीर भास्कर,ऋषभ रायचंद,विवेक गोयल,शायमु चंद्रा, और ग्रामवासी चुनाव प्रचार के दौरान भारी संख्या में उपस्थित थे।

हमर राज पार्टी कार्यकर्ता की बैठक हर गांव में हुई

श्री श्रीवास्तव हमर राज पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं स्थानीय पार्टी होने के नाते उन्हें स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और गांव-गांव में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जनसंपर्क कर हमर राज पार्टी को वोट देने की अपील की जा रही है आज जनसंपर्क के दौरान जीवराखान मराई प्रदेश प्रभारी,प्रेम सागर मरकाम फैकल सिंह मरावी,शिवचरण के श्याम राजेंद्र मरकाम अमृतलाल मरावी लक्ष्मण मरावी तुलसी जगत शिवचरण सिद्धार्थ घनश्याम सिंह सिदार जयपाल संत वृंदावन पनारिया नरेंद्र सिंह गौड़ होरीलाल सोनवानी लालचंद सोनवानी डॉक्टर श्री ध्रुव टीकम सिंह मरकाम गीता राम मरकाम नरसिंह जगत सर्व आदिवासी समाज एवं सर्व समाज के लोग शामिल हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!