तोरवा पुलिस ने एसीसीयू स्टाफ टीम के साथ घेराबंदी कर 52 KG गांजा पकड़ा

बिलासपुर .  गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया । इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि कश्यप बाड़ा देवरीडीह सतबहनिया मंदिर के पास सुशांत कुमार माली के मकान में किराए में रह रहे 2 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु रखे है कि सूचना पर थाना तोरवा स्टाफ एवं एसीसीयू स्टाफ टीम के साथ घेराबंदी कर आरेापीगण को पकड़ा गया, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. अमित कुमार सिंह पिता सत्येन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष साकिन गोपालगंज थाना सारंग जिला छपरा बिहार 02. आरोपी सुब्रत मिहिर उर्फ सीबू पिता डिंगर मिहिर उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम कंकिल थाना सेनतला जिला बलांगी उडीसा का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से कुल 52 KG गांजा, 03 नग मोबाईल जुमला कीमती 10,40,000 रुपए जप्त किया गया है आरोपीगण के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल तिवारी,उप निरी. कमल नारायण शर्मा, सउनि0 भरत राठौर, आर उदय पाटले, यशपाल टंडन एवं एसीसीयू स्टाफ उपनिरीक्षक अजहरउद्दीन, प्रआर0 बलबीर सिंह, आर तरूण केशरवानी, आर सरफराज का सराहनीय योगदान रहा।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!