अलग-अलग दो सवारी आटो में बैठे 5 महिलाओं के कब्जे से करीब 38 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद
अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वालों पर पुलिस का प्रहार
बिलासपुर. दिनांक 29.05.2024 को थाना सरकंडा में मुखबीर से सूचना मिला कि छठघाट के आगे मोपका तोरवा रोड में ग्राम मटियारी की 5 महिलायें प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा लेकर आटो क्रमांक CG 10 AD 9264 एवं CG 10 BJ 4414 में सवार होकर बैठे हैं और आटो वाले अन्य सवारी का इंतजार कर रहे है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षकरजनेश सिंह (भा.पु.से) और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया। जिनके द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. तोप सिंह नवरंग के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर मौके पर दो आटो क्रमांक CG 10 AD 9264 एवं CG 10 BJ 4414 में अलग-अलग सवार 5. महिलायें मिले जिन्हें नाम पता पूछने पर ननकी सिसोदिया, इदिया गुआडा, तुलसी शिकारी, रूकमिला शिकारी, श्यामा शिकारी सभी निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत का रहने वाले बताये। जिनके पास रखे बोरियों की पृथक-पृथक तलाशी लेने पर 5 प्लास्टिक बोरियों में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसे विधिवत् कार्यवाही करते हुये तौल करने पर कुल 38 किलो गांजा किमती करीब 4,39,000 रू. एवं 2 सवारी आटो को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।