बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने खुद बताया कि राज्य मंत्री ने क्यों स्थिगित की थी भारत यात्रा
ढाका. बांग्लादेश की तरफ से उन खबरों को खारिज किया गया है जिसमें कहा गया था कि नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग का जो कार्यक्रम होना था, उसमें आने से बांग्लादेश के मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम ने मना कर दिया है. बांग्लादेश की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि शहरयार खान को प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ यूएई की विदेश यात्रा पर जाना था लिहाजा रायसीना डायलॉग में भाग लेना उनके लिए मुश्किल था.
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि शहरयार आलम का रायसीना डायलॉग में सिर्फ स्पीच देना था. उनका भारत में कोई आधिकारिक कार्यक्रम मिलने का नहीं था, ना ही भारत सरकार के किसी मंत्री या किसी अधिकारी के साथ कोई मीटिंग थी. लिहाजा, इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स तथ्य से परे और गलत है जिनमें कहा गया है कि शहरयार खान ने इसलिए यात्रा स्थगित कर दी क्योंकि भारत में नागरिकता कानून और एनआरसी पर प्रोटेस्ट चल रहा है.
बांग्लादेश के राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम को नई दिल्ली रायसीना डायलॉग में भाग लेने के लिए आना था जो ओवरसीज रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से हर साल आयोजित किया जाता है लेकिन शहरयार खान इस में भाग नहीं ले सके. लिहाजा कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि बांग्लादेश के मंत्री ने सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे प्रोटेस्ट के चलते नई दिल्ली की यात्रा रद्द कर दी है. ऐसी खबरें आने के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की तरफ से यह बयान आया है.
इसके पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री की भी भारत यात्रा स्थगित हो चुकी है तब भी कई तरह के कयास लगाए गए थे लेकिन बांग्लादेश ने उस पर भी अपना स्पष्टीकरण जारी किया था. डायलॉग दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध लगातार गहरे हो रहे हैं. दोस्ताना रिश्ते लगातार बढ़ रहे हैं लिहाजा भारत में भले ही नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर जो विरोध प्रदर्शन हो रहा हो बांग्लादेश भी नहीं चाहता कि इसको लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध खराब हों. भारत के विदेश मंत्री और गृहमंत्री लगातार यह कहते रहे हैं कीCAA और एनआरसी की प्रक्रिया भारत का आंतरिक मामला है और इससे बांग्लादेश को किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं.