‘Bigg Boss’ के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, जब कंटेस्टेंट्स को मिलेगी ऐसी छूट
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जब ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ के घर में आईं तो वहां का माहौल मजेदार हो उठा. साथ ही अभिनेत्री ने कुछ प्रतिभागियों को घर से बाहर निकलकर उनके साथ ‘जॉय राइड’ करने का मौका भी दिया. ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब पांच प्रतिभागी- विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, आरती सिंह, शहनाज कौर गिल और शेफाली जरीवाला को घर से बाहर निकलने का मौका दिया जाएगा. वे दीपिका के साथ राइड पर जाएंगे. इससे पहले बिग बॉस में कभी भी किसी कंटेस्टेंट को ऐसी छूट नहीं दी गई थी.
‘छपाक’ की टीम के साथ आएंगी दीपिका
‘बिग बॉस 13’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में दीपिका, लक्ष्मी अग्रवाल और अपने ‘छपाक’ के सह-कलाकार विक्रांत मेसी के साथ बिग बॉस के घर में प्रवेश करेंगी. इस दौरान प्रतिभागियों को मजेदार टास्क दिए जाएंगे. टास्क के लिए घर के सदस्यों को दो टीमों में बांटा गया. टीम ए में जहां रश्मि, सिद्धार्थ, पारस, माहिरा और असिम थे, वहीं टीम बी में विशाल, मधुरिमा, शहनाज, शेफाली और आरती शामिल थे.
दीपिका के साथ जॉय राइड पर जाएंगे कंटेस्टेंट
टीम बी ने रश्मि और सिद्धार्थ के बीच लोकप्रिय ‘चाय की लड़ाई’ को रीक्रिएट किया, जिससे दीपिका प्रभावित हुईं और उन्होंने टीम बी को विजेता घोषित कर दिया. इसके बाद दीपिका टीम बी को ऑपन जीप में जॉय राइड के लिए लेकर गईं.