June 10, 2024
नीट परीक्षा में हुए धाधंली को लेकर एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर। पूरे देश में नीट परीक्षा में हुई धाधंली को आक्रोश व्याप्त है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सांैपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। छात्रों ने बताया कि पूरे देश में एक ही केन्द्र के पांच छात्रों का नंबर कैसे आया और रोल नंगर आगे पीछे कैसे हुआ जबकि नाम का अल्फाबेट आगे पीछे था। हर वर्ष 15 दिन पहले उत्तर पुस्तिका जारी होने के बाद रिजल्ट आया था इस बार दो दिन में जारी कर दिया। उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान, बिहार जैसे राज्यों के सबसे लोग पेपर लीक कांड में अभी हिरासत में है। पूरे देश में 25 लाख छात्रों का भविष्य से खिलवाड़ किया गया है। वर्ष 2024 की परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग करते हुए छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।