’83’ डायरेक्टर कबीर खान ने खोला राज, ‘शाहरुख संग फिल्म बनाना चाहता था, लेकिन…’


नई दिल्ली. फिल्म निर्माता कबीर खान (Kabir Khan) ने कहा कि वह भारतीय सेना पर अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. दरअसल, वह अपनी नई वेब सीरीज को लेकर कमर कस रहे हैं. उनकी आगामी सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी : आजादी के लिए (The Forgotten Army)’ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज व भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) पर आधारित है.

इसी पर बात करते हुए कबीर ने कहा कि सीरीज के वाइस ओवर के लिए शाहरुख खान ने एक भी रुपये नहीं लिए हैं.

शाहरुख खान ने बचाई ऐश्वर्या राय बच्चन के मैनेजर की जान, ऐसे टाला बड़ा हादसा!

अपनी सीरीज के प्रमुख अभिनेताओं सनी कौशल और शरवरी वाघ के साथ इसका प्रचार करते हुए कबीर ने कहा, “सीरीज में शाहरुख ने बहुत ही विनम्रता से आवाज दी है. यह सत्य घटना पर आधारित है, इसलिए प्रत्येक एपिसोड से पहले कुछ मिनट का परिचय रियल फुटेज के साथ दिया गया है. जहां पर शाहरुख ने आवाज दी है.”

उन्होंने आगे कहा, “जब यह एक फिल्म की कहानी थी, तब भी मैंने शाहरुख से इस बारे में बात की थी. उस वक्त मैं चाहता था कि शाहरुख यह फिल्म करें. हमने इस बाबत कुछ बैठकें भी कीं, लेकिन यह बन नहीं पाई.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!