दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे में कैटरिंग सुविधा का विस्तार
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के स्टेशनों मे सभी प्रकार मे खान-पान की सुविधा का काफी विकास हो रहा है । आज जहाँ यातायात की बेहतर से बेहतर सुविधा जनक माध्यम के साथ साथ खान-पान के मामले में सभी ब्रांडेड खान पान की चीजे स्टेशनों पर गाड़ियों पर उपलब्ध हो जाती है । रेल्वे प्लेटफ़ार्मों मे इन सभी ब्रांडेड खानपान समग्रियों के अलावा रेल्वे की ओर से भी कैटरिंग सुविधा का भी काफी विकास हुआ है ।
वर्तमान में जोन की 6 ट्रेनों में एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 23 गाड़ियों में पेंट्रीकार की व्यवस्था उपलब्ध है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के स्टेशनों में 43 वाटर वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराई गयी है ताकि यात्री कम कीमत पर मिनरल वाटर का उपयोग कर सके । इनमें बिलासपुर स्टेशन में 8, रायगढ़ में – 4, चाम्पा में – 2, कोरबा में -1 , शहडोल में 2 – , अकलतरा में -1, पेंद्रारोड़ में -1, रायपुर स्टेशन में – 6, दुर्ग में -4, भिलाई में – 2, भाटापारा में-2, तिल्दा में -1 , गोंदिया में- 4, राजनांदगांव में -2, भंडारा में- 1, डोंगरगढ़ में – 2 स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन की व्यावस्था की गयी है | इसके अलावा जल्द ही 25 स्थानों पर भी वाटर वेंडिंग मशीन की व्यावस्था कराई जा रही है । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के 212 स्टेशनों पर कैटरिंन, दूध का स्टाल उपलब्ध कराई गयी है जिनमें – बिलासपुर मंडल में – 89, रायपुर मंडल में -64 एवं नागपुर मंडल में -59 स्टाल है | इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के 9 स्टेशनों पर ई – कैटरिंन उपलब्ध कराई गयी है जिनमे बिलासपुर मंडल में – 3 (बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल), रायपुर मंडल में -4 (दुर्ग, भाटापारा, रायपुर, भिलाई) एवं नागपुर मंडल में -2 (गोंदिया, राजनांदगाव) स्टाल है । दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर मंडल में– 1, रायपुर मंडल में -2 एवं नागपुर मंडल में -1 कुल 4 रिफ्रेशमेंट रूम/ जनाहर केंद्र उपलब्ध है । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे में 8 फास्ट फ़ूड यूनिट उपलब्ध कराई गयी है जिनमें बिलासपुर मंडल में– 6 रायपुर मंडल में -1 एवं नागपुर मंडल में -1 यूनिट उपलब्ध कराये गए है । दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर में– 2, रायपुर में 1 फूड प्लाज़ा की सुविधा प्रदान की गयी है ।